UPPSC AE General
Hindi Practice SET 1
हिरण
(A) कुरंगम
(B) तरंग
(C) नंदन
(D) अंबुद
2.जयशंकर प्रसाद जी की पहली कहानी कौन-सी थी
(A) गुंडा
(B) सालवती
(C) ग्राम
(D) मछुआ
3.सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है
(A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
(B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
(C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
(D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।
4.निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिए गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए
यदि मैं समय पर स्टेशन पहुँचता तो मेरी गाड़ी न छूटती।
(A) संदिग्ध भूतकाल
(B) हेतु हेतु मद भूतकाल
(C) सामान्य वर्तमान
(D) आसन्न भूतकाल
5.जो सर्वनाम शब्द वक्त्ता, श्रोता अथवा किसी अन्य व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है उसे क्या कहते हैं
(A) संबंधवाचक सर्वनाम
(B) पुरुषवाचक सर्वनाम
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम
6.निम्नलिखित विकल्पों में से दिए गए वाक्य का सही वाक्य भेद पहचानिए
पुस्तक बाजार में बहुत महँगी थी, इसलिए पुस्तकालय से ले ली।
(A) विधानवाचक वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य
7.उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ है
कमर टूटना।
(A) निराश होना।
(B) जीत जाना।
(C) कमर टूट जाना
(D) चोट लगना
8.उस विकल्प का चयन करें जो दी गई लोकोक्ति का सही अर्थ है
आँख का अँधा गाँठ का पूरा।
(A) अच्छा व्यक्ति
(B) मुर्ख धनी
(C) सौच समझकर करना
(D) कठौर व्यक्ति
9.‘इन्द्रियों को जीत लिया हो जिसने’ वाक्यांश के लिए सही विकल्प का चयन कीजिये
(A) इन्द्रजीत
(B) इंद्र
(C) जितेन्द्रिय
(D) इन्द्रिपति
10.‘से (अलगाव)’ किस विभक्ति का बोधक-चिह्न हैं
(A) सम्प्रदान
(B) कर्म
(C) अधिकरण
(D) अपादान
11.‘तन’ शब्द का लिंग निर्धारित कीजिये
(A) पुल्लिग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) नपुसकलिंग
12.कंचन एक कृशांगिनी युवती है।’ इस वाक्य मैं कौन सी अशुद्धि है
(A) शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि
(B) वर्तनीगत अशुद्धि
(C) व्याकरण की अशुद्धि
(D) शब्द निर्माण की अशुद्धि
13.हिंदी भाषा में ह्रस्व स्वरों की संख्या कितनी है
(A) ग्यारह
(B) चार
(C) सात
(D) दो
14.जिन सामासिक शब्दों में पहला पद संख्या को व्यक्त करने वाला विशेषण होता है वे शब्द कहलाते हैं
(A) द्वंद्व समास
(B) द्विगु समास
(C) बहुव्रीह समास
(D) अव्ययीभाव समास
15.सुहावना, लिखाई व छलिया में निहित प्रत्यय के लिए सही विकल्प का चयन कीजिये
(A) अवना, खायी, या
(B) तना, आई, इया
(C) आवना, ई, या
(D) विना, आई, इया
16.निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम है
(A) माँ
(B) मछली
(C) केला
(D) अमूल्य
17.दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जिसका प्रयोग सदा एकवचन में होता है
(A) कक्षा
(B) आँसू
(C) प्राण
(D) प्रत्येक
18.‘नियत–नीयत’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिये
(A) इरादा-भाग्य
(B) इरादा-निश्चित
(C) निश्चित-इरादा
(D) भाग्य-निश्चित
19.वें वाक्य सरल वाक्य कहलाते हैं जिनमें
(A) एक से अधिक प्रधान उपवाक्य हों
(B) एक साधारण और दूसरा आश्रित उपवाक्य हो
(C) एक ही उद्देश्य और एक ही विधेय हो
(D) आश्रित उपवाक्य समुच्चयबोधक अव्यय से जुड़े हों
20.विपत+जाल =विपज्जाल’ में कौन सी संधि है
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) गुण संधि
21.दुरात्मा में कौन सा उपसर्ग है
(A) दुर
(B) दुरी
(C) दुर्
(D) दुस
22.‘नलिनी, कैरव, चंद्रप्रिया’ किसके पर्यायवाची शब्द हैं
(A) कौमुदी
(B) सौदामिनी
(C) कुमुदनी
(D) कुमुदकला
23.शब्द-युग्म यदा-कदा के सही अर्थ युग्म का चयन कीजिये
(A) जब-तब
(B) कब-तब
(C) जब-कब
(D) कब-जब
24.आधुनिक युग से पहला एकांकी किसे माना जाता है
(A) बादल की मृत्यु
(B) एक घूँट
(C) कारवाँ
(D) भोर का तारा
25.हिंदी साहित्य का आधुनिक काल सामान्यतया कब से माना जाता है
(A) 1850 ई. से
(B) 1700 ई. से
(C) 1750 ई. से
(D) 1900 ई. से
UPPSC AE General
Hindi Practice SET 2
1.निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प हैमूंग की दाल खाने वाला।
(A) सोच समझकर काम परना
(B) सीधा-साधा व्यक्ति
(C) कमजोर
(D) सुदर होना
2.निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है
जो थोड़ा जानता है।
(A) अनन
(B) अल्प
(C) अल्पज्ञ
(D) सर्वज्ञ
3.निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो रेखांकित शब्द के लिए उचित विकल्प है
पिता ने बेटी की शादी में किसी भी प्रकार की कमी न होने दी।
(A) हास
(B) हस्त
(C) पूर्ति
(D) ह्रास
4.कौन-सा शब्द ऐहिक शब्द का विलोम हैं
(A) भौतिक
(B) सांसारिक
(C) पारलौकिक
(D) ऐहलौकिक
5.निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सहीं समानार्थी शब्द वाला विकल्प है
सर्प
(A) व्याघ
(B) शार्दूल
(C) व्याल
(D) सारंग
6.निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रूप है
इक्षु
(A) अभिलाषा
(B) इच्छा
(C) ईख
(D) उल्लू
7.निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सर्वनाम के भेद का सही विकल्प है
जिसको हमने बुलाया था, वह आया है।
(A) निश्चयवाचक
(B) संबंधवाचक
(C) उत्तम पुरुष
(D) निजवाचक
8.इनमें से कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है
(A) नाही
(B) विद्वता
(C) सोना
(D) खुशी
9.निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो क्रिया के भेद वाला सही विकल्प है
दीपा ने गाय को चारा खिलाया।
(A) नामधातु
(B) दुविकर्मक क्रिया
(C) प्रेरणार्थक
(D) कृदंत
10.किस व्यंजन का उच्चारण स्थान तालव्य है
(A) ग
(B) झ
(C) न
(D) म
11.जिन ध्वनियों की गणना न स्वर में की जाती है न जन में उसे क्या कहते हैं
(A) गित
(B) ऊष्म
(C) अंतस्थ
(D) अयोगवाह
12.स्वर तंत्रियों के आधार पर व्यंजनों को कितने वर्गों में बाँटा गया है
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
13.‘बोये पेड़ बबूल के आम कहाँ से होय’ लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) कर्म के अनुसार फल नहीं मिलता
(B) जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा
(C) कर्म और फल का कोई संबंध नहीं
(D) कर्म करो, फल की इच्छा मत करो
14.‘सूरसागर’ के रचयिता कौन हैं
(A) विद्यापति
(B) जयदेव
(C) तुलसीदास
(D) सूरदास
15.निम्न में विशेषण शब्द है
(A) लड़कपन
(B) उचित
(C) कठोरता
(D) घबराहट
16.निम्न में अव्यय है
(A) उत्तर
(B) ठीक
(C) जापान
(D) कृष्णा
17.‘दिन-दीन’ शब्द युग्म का सही अर्थ है
(A) दिवस-गरीब
(B) गरीब-दिवस
(C) सुबह-गरीब
(D) दोपहर-गरीब
18.निम्न में कौन सा शब्द अनेकार्थक है
(A) साहस
(B) पुस्तक
(C) अंबर
(D) बालक
19.निम्न में वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है
(A) पुज्य
(B) परिक्षण
(C) प्रान
(D) परीक्षा
20.निम्न में वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है
(A) प्रादेशिक
(B) माधुर्य
(C) व्याप्त
(D) प्रमाणिक
UPPSC
AE General Hindi Practice SET 3
1.‘आगमन’ में
उपसर्ग
है
(A) आ
(B) अ
(C) आग
(D) मन
(A) आ
(B) अ
(C) आग
(D) मन
2.निम्न में
संज्ञा
शब्द
है
(A) हरा
(B) पतला
(C) सभा
(D) गहरा
(A) हरा
(B) पतला
(C) सभा
(D) गहरा
3.‘महोत्सव’ का
संधि
विच्छेद होगा
(A) मह + उत्सव
(B) महि + उत्सव
(C) महा + उत्सव
(D) मही + उत्सव
(A) मह + उत्सव
(B) महि + उत्सव
(C) महा + उत्सव
(D) मही + उत्सव
4.निम्न में
पुल्लिंग शब्द
कौन
सा
है
(A) क्षमा
(B) घटना
(C) क्षेत्र
(D) रीति
(A) क्षमा
(B) घटना
(C) क्षेत्र
(D) रीति
5.‘रसोइया’ में
प्रत्यय है
(A) या
(B) इया
(C) आ
(D) रस
(A) या
(B) इया
(C) आ
(D) रस
6.निम्न में
स्त्रीलिंग शब्द
कौन
सा
है
(A) दुख
(B) गरिमा
(C) लेख
(D) स्पर्श
(A) दुख
(B) गरिमा
(C) लेख
(D) स्पर्श
7.निम्न में
सर्वनाम शब्द
है
(A) नींद
(B) रोग
(C) सफाई
(D) कौन
(A) नींद
(B) रोग
(C) सफाई
(D) कौन
8.किसका प्रयोग
सदैव
बहुवचन
में
होता
है
(A) दर्शन
(B) नारी
(C) लता
(D) गाय
(A) दर्शन
(B) नारी
(C) लता
(D) गाय
9.‘बैलगाड़ी’ में
समास
है
(A) द्वंद्व
(B) विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष
(A) द्वंद्व
(B) विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष
10.निम्न में
कौन
सा
शब्द
तत्सम
है
(A) क्षेत्र
(B) गधा
(C) गाय
(D) घर
(A) क्षेत्र
(B) गधा
(C) गाय
(D) घर
11.निम्न में
भूतकाल
का
उदाहरण
है
(A) मैं जाता हूँ।
(B) राम घूर गया था।
(C) वह आ रहा है।
(D) वह पुस्तक पढ़ेगा।
(A) मैं जाता हूँ।
(B) राम घूर गया था।
(C) वह आ रहा है।
(D) वह पुस्तक पढ़ेगा।
12.निम्न में
कौन
सा
शब्द
तद्भव
है
(A) यौवन
(B) निर्झर
(C) जीभ
(D) स्थान
(B) निर्झर
(C) जीभ
(D) स्थान
13.‘मैंने विद्यालय जाना
है।
वाक्य
में
अशुद्ध
अंश
है
(A) मैंने
(B) विद्यालय
(C) जाना
(D) है।
(A) मैंने
(B) विद्यालय
(C) जाना
(D) है।
14.निम्न में
भाववाच्य है
(A) मोहन पुस्तक
पढ़ता
है।
(B) श्याम पत्र लिखता है।
(C) मोहन से बैठा नहीं जाता।
(D) पत्र लिखा जाता है।
(B) श्याम पत्र लिखता है।
(C) मोहन से बैठा नहीं जाता।
(D) पत्र लिखा जाता है।
15.‘आसमान फट
जाना’
मुहावरे का
सही
अर्थ
है
(A) असभंव काम होना
(B) बहुत शोर करना
(C) चुगली करना
(D) अचानक आफत आ पड़ना
(A) असभंव काम होना
(B) बहुत शोर करना
(C) चुगली करना
(D) अचानक आफत आ पड़ना
16.निम्न में
कौन
सा
शब्द
देशज
है
(A) गोबर
(B) घोड़ा
(C) हल्दी
(D) कटोरा
(A) गोबर
(B) घोड़ा
(C) हल्दी
(D) कटोरा
17.‘पक्षी’ का
पर्यायवाची है
(A) भूधर
(B) मीन
(C) वृन्द
(D) विहग
(A) भूधर
(B) मीन
(C) वृन्द
(D) विहग
18.निम्न में
कौन
सा
शब्द
विदेशी
है
(A) टिकट
(B) मध्य
(C) मयूर
(D) वचन
(A) टिकट
(B) मध्य
(C) मयूर
(D) वचन
19. ‘बोये पेड़
बबूल
के
आम
कहाँ
से
होय’
लोकोक्ति का
सही
अर्थ
है
(A) कर्म के अनुसार फल नहीं मिलता
(B) जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा
(C) कर्म और फल का कोई संबंध नहीं
(D) कर्म करो, फल की इच्छा मत करो
(A) कर्म के अनुसार फल नहीं मिलता
(B) जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा
(C) कर्म और फल का कोई संबंध नहीं
(D) कर्म करो, फल की इच्छा मत करो
20.निम्न में
कौन
सा
वाक्य
मिश्र
वाक्य
है
(A) विद्वान सब जगह पूजा जाता है।
(B) अच्छा लड़का माता-पिता की आज्ञा मानता है।
(C) वह पुस्तक राम की थी।
(D) जब सवेरा हुआ, तब हम लोग बाहर गए।
(A) विद्वान सब जगह पूजा जाता है।
(B) अच्छा लड़का माता-पिता की आज्ञा मानता है।
(C) वह पुस्तक राम की थी।
(D) जब सवेरा हुआ, तब हम लोग बाहर गए।
21.निम्न में
ओष्ठ्य
वर्ण
कौन
सा
है
(A) अ
(B) आ
(C) इ
(D) उ
(A) अ
(B) आ
(C) इ
(D) उ
22.‘जटिल’ का
विलोम
होगा
(A) सरल
(B) कठिन
(C) कुटिल
(D) टेढ़ा
(A) सरल
(B) कठिन
(C) कुटिल
(D) टेढ़ा
23.निम्न में
घोष
वर्ण
कौन
सा
है
(A) ज
(B) क
(C) च
(D) ट
(A) ज
(B) क
(C) च
(D) ट
24.‘उर्वशी’ किसका
काव्य
है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) महादेवी वर्मा
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) महादेवी वर्मा
25.निम्न में
अन्तस्थ व्यंजन
कौन
सा
है
(A) ग
(B) ज
(C) व
(D) स
(A) ग
(B) ज
(C) व
(D) स
UPPSC
AE General Hindi Practice SET 4
1.निम्नलिखित वाक्य
में
रेखांकित शब्दों
के
विलोम
के
लिए
चार-चार विकल्प दिये
गये
हैं।
उचित
विलोम
छाँटकर
उसे
चिन्हित करें
लंबी
योग
साधना
से
उसका ओजस्वी चेहरा देखते ही
बनता
था।
A. शोकाकुल
B. कामुक
C. कान्तिहीन
D. मलीन
A. शोकाकुल
B. कामुक
C. कान्तिहीन
D. मलीन
2.निम्नलिखित वाक्य
में
रिक्त
स्थान
भरना
है।
प्रत्येक वाक्य
की
पूर्ति
के
लिए
चार
विकल्प
दिए
गये
हैं।
उचित
विकल्प
को
चिन्हित करें
भारत
में
निर्धनता-निर्मूलन कार्य
_______नहीं
हो
सका
है।
A. प्रशसनीय
B. स्तुत्य
C. संस्तुत्य
D. अनुशंसनीय
A. प्रशसनीय
B. स्तुत्य
C. संस्तुत्य
D. अनुशंसनीय
3.निम्नलिखित शब्द
के
नीचे
चार
विकल्प
दिये
गये
हैं।
उनमें
से
उचित
पर्याय
चुनकर
उसे
चिन्हित करें
चिरन्तन
A. कटु
B. स्मरणीय
C. शाश्वत
D. अंतिम
A. कटु
B. स्मरणीय
C. शाश्वत
D. अंतिम
4.निम्नलिखित वाक्य
में
उनके
प्रथम
तथा
अन्तिम
संख्या
अंश
संख्या
1 से
6 के
अन्तर्गत दिये
गये
हैं।
बीच
वाले
चार
अंश
य,
र,
ल,
व
के
अन्तर्गत बिना
क्रम
के
हैं
चारों
अंशों
को
उचित
क्रमानुसार व्यवस्थित कर
सही
विकल्प
चुनें
1.प्रतियोगिता में
भेजे
गये
फोटो
य. अवश्य भेजें ताकि फोटो अस्वीकृत
र. के साथ उचित आकार का, पर्याप्त डाक
ल. होने पर उसे वापस भेजा जा सके, वरना अस्वीकृत
व. टिकट लगा और अपने पते वाला लिफाफा
6. फोटो वापस नहीं भेजा जाएगा।
A. य ल व र
B. व र य ल
C. व ल र य
D. र व य ल
य. अवश्य भेजें ताकि फोटो अस्वीकृत
र. के साथ उचित आकार का, पर्याप्त डाक
ल. होने पर उसे वापस भेजा जा सके, वरना अस्वीकृत
व. टिकट लगा और अपने पते वाला लिफाफा
6. फोटो वापस नहीं भेजा जाएगा।
A. य ल व र
B. व र य ल
C. व ल र य
D. र व य ल
5.प्रश्न वाक्य
में
एक
अधोरेखांकित शब्द
है।
उसके
नीचे
लिखे
शब्दों
में
से
तीन
अशुद्ध
रूप
से
लिखे
गये
हैं।
चौथे
शब्द
रूप
में
लिखे
शब्द
का
चयन
कर
उसे
चिन्हित करें
उस
‘कवित्रीकी कविताएँ बहुत
पसंद
की
गई।’
A. कवियित्री
B. कवीत्री
C. कवयत्री
D. कवयित्री
A. कवियित्री
B. कवीत्री
C. कवयत्री
D. कवयित्री
6.चे दिये
गये
मुहावरों/लोकोत्तियों के
चार-चार वैकल्किक अर्थ
दिये
गये
हैं।
इनमें
से
सही
अर्थ
का
चयन
कर
उसे
चिन्हित करें
मुहँ
की
खाना
A. भोजन खा लेना
B. भाग जाना
C. हार जाना
D. गिर पड़ना
A. भोजन खा लेना
B. भाग जाना
C. हार जाना
D. गिर पड़ना
7.निम्नलिखित प्रश्न
में
तीन
गद्यांश दिये
गये
हैं।
त्रुटि
वाले
वाक्यांश को
चुनें
और
उसके
अनुरूप
A, B, C पर
चिन्ह
लगाएँ।
यदि
वाक्य
त्रुटिहीन ही,
तो
D पर
चिन्ह
लगाएँ
पल्स-पोलियो से बचाव
के
लिए
B. सबसे सरलतम उपाय
C. शिशुओं को निरोधक खुराक देना है
D. कोई त्रुटि नहीं
B. सबसे सरलतम उपाय
C. शिशुओं को निरोधक खुराक देना है
D. कोई त्रुटि नहीं
8.‘पढ़ रहा
था’
इसमें
कौन-सी क्रिया है
A. संयुक्त क्रिया
B. सामान्य क्रिया
C. पूर्वाकालिक क्रिया
D. असामान्य क्रिया
A. संयुक्त क्रिया
B. सामान्य क्रिया
C. पूर्वाकालिक क्रिया
D. असामान्य क्रिया
9.पितृ + अनुमति
का
सही
संधिपद
है
A. पित्रानुमति
B. पित्रीनुमति
C. पित्रनुमति
D. पित्रानूमति
B. पित्रीनुमति
C. पित्रनुमति
D. पित्रानूमति
10.‘आच्छादित’ का
उचित
विच्छेद निम्न
में
से
कौन-सा है
A. आत् + छादित
B. आक् + छादित
C. आ + छादित
D. आच् + छादित
A. आत् + छादित
B. आक् + छादित
C. आ + छादित
D. आच् + छादित
11.निम्न में
से
महाप्राण व्यंजन
है
A. प
B. ज
C. घ
D. व
A. प
B. ज
C. घ
D. व
12.“संतौ भाई
आई
ग्यान
की
आँधी
रेह”
– पंक्ति
में
कौन-सा अलंकार है
उपमा
B. अन्योक्ति
C. रूपक
D. आतिशयोक्ति
B. अन्योक्ति
C. रूपक
D. आतिशयोक्ति
13.निम्न में
कौन
सा
शब्द
तद्भव
है
(A) चूर्ण
(B) छिद्र
(C) ज्ञान
(D) छत
(A) चूर्ण
(B) छिद्र
(C) ज्ञान
(D) छत
14.निम्न में
सर्वनाम शब्द
है
(A) दान
(B) भजन
(C) कुछ
(D) पढ़ना
(A) दान
(B) भजन
(C) कुछ
(D) पढ़ना
15.निम्नलिखित में
से
कौन-सा संयुक्त स्वर
है
A. ए, ऐ, ऋ
B. अ, ए, ओ
C. आ, ऐ, औ
D. ए, ऐ, ओ, औ
A. ए, ऐ, ऋ
B. अ, ए, ओ
C. आ, ऐ, औ
D. ए, ऐ, ओ, औ
16.‘परिक्रमा’ में
उपसर्ग
है
(A) आ
(B) प
(C) पर
(D) परि
(B) प
(C) पर
(D) परि
17.निम्न में
विशेषण
शब्द
है
(A) बुढ़ापा
(B) दौड़
(C) क्रोध
(D) शांत
(A) बुढ़ापा
(B) दौड़
(C) क्रोध
(D) शांत
18.निम्न में
विदेशी
शब्द
कौन
सा
है
(A) उष्ट्र
(B) अमीर
(C) प्रिय
(D) भक्त
(A) उष्ट्र
(B) अमीर
(C) प्रिय
(D) भक्त
19.निम्न में
प्रेरणार्थक क्रिया
है
(A) चलना
(B) जगाना
(C) पढ़ना
(D) बदलना
(A) चलना
(B) जगाना
(C) पढ़ना
(D) बदलना
20.‘जलधि’ में
कौन-सा समास है
A. कर्मधारय
B. तत्पुरुष
C. अव्ययीभाव
D. द्वन्द्व
A. कर्मधारय
B. तत्पुरुष
C. अव्ययीभाव
D. द्वन्द्व
21.निम्न में
संज्ञा
शब्द
है
(A) गंगा
(B) पुराना
(C) नीला
(D) मोटा
(A) गंगा
(B) पुराना
(C) नीला
(D) मोटा
22.निम्न में
अव्यय
है
(A) भारत
(B) श्याम
(C) आह
(D) दक्षिण
(A) भारत
(B) श्याम
(C) आह
(D) दक्षिण
23.‘भलाई में
प्रत्यय है
(A) ई
(B) आई
(C) लाई
(D) भ
(A) ई
(B) आई
(C) लाई
(D) भ
24.निम्न में
कौन
सा
शब्द
देशज
है
(A) आग
(B) बच्चा
(C) खिड़की
(D) फूल
(A) आग
(B) बच्चा
(C) खिड़की
(D) फूल
25.निम्न में
कौन
सा
शब्द
तत्सम
है
(A) आलस्य
(B) आम
(C) आग
(D) आसरा
(A) आलस्य
(B) आम
(C) आग
(D) आसरा
UPPSC
AE General Hindi Practice Set 5
1.निम्न में
कौन
सा
शब्द
देशज
है
(A) आग
(B) बच्चा
(C) खिड़की
(D) फूल
(A) आग
(B) बच्चा
(C) खिड़की
(D) फूल
2.‘अल्प विराम’
का
चिह्न
है
(A) ;
(B) ,
(C) ।
(D) !
(A) ;
(B) ,
(C) ।
(D) !
3.निम्न में
विदेशी
शब्द
कौन
सा
है
(A) उष्ट्र
(B) अमीर
(C) प्रिय
(D) भक्त
(A) उष्ट्र
(B) अमीर
(C) प्रिय
(D) भक्त
4.‘मैंने यह
काम
कर
लेना
चाहिए।’
वाक्य
में
अशुद्ध
अंश
है
(A) मैंने
(B) यह काम
(C) कर लेना
(D) चाहिए।
(A) मैंने
(B) यह काम
(C) कर लेना
(D) चाहिए।
5.किसका प्रयोग
सदैव
एकवचन
में
होता
है
(A) नदी
(B) प्रत्येक
(C) साधु
(D) घर
(A) नदी
(B) प्रत्येक
(C) साधु
(D) घर
6.‘अंग-अंग
फूले
न
समाना’
मुहावरे का
सही।
अर्थ
है
(A) गुस्सा होना
(B) दुखी होना
(C) बहुत आनंदित होना
(D) बीमारी होना
(A) गुस्सा होना
(B) दुखी होना
(C) बहुत आनंदित होना
(D) बीमारी होना
7.‘आँख’ का
पर्यायवाची है
(A) लोचन
(B) पावक
(C) वसन
(D) प्रभा
(A) लोचन
(B) पावक
(C) वसन
(D) प्रभा
8.निम्न में
कौन
सा
वाक्य
सरल
वाक्य
नहीं
है
(A) लड़का दौड़ता है।
(B) बंदर पेड़ पर चढ़ रहे थे।
(C) मैंने लड़के को बुलाया।
(D) इस मेले का उद्देश्य है कि व्यापार में वृद्धि हो।
(A) लड़का दौड़ता है।
(B) बंदर पेड़ पर चढ़ रहे थे।
(C) मैंने लड़के को बुलाया।
(D) इस मेले का उद्देश्य है कि व्यापार में वृद्धि हो।
9.‘जड़’ का
विलोम
है
(A) जल
(B) मूर्ख
(C) विद्वान
(D) चेतन
(A) जल
(B) मूर्ख
(C) विद्वान
(D) चेतन
10.निम्न में
वर्तमान काल
का
उदाहरण
है
(A) उसने पढ़ा था।
(B) वह पुस्तक पढ़ेगा।
(C) वह जाता है।
(D) वह खेल रहा था।
(A) उसने पढ़ा था।
(B) वह पुस्तक पढ़ेगा।
(C) वह जाता है।
(D) वह खेल रहा था।
11.निम्न में
स्त्रीलिंग शब्द
कौन
सा
है
(A) शोभा
(B) शस्त्र
(C) पालन
(D) नृत्य
(B) शस्त्र
(C) पालन
(D) नृत्य
12.निम्न में
कर्मवाच्य का
उदाहरण
है
(A) पत्र लिखा जाता है।
(B) राम पुस्तक पढ़ता है।
(C) सीता पत्र लिखती है।
(D) मुझसे बैठा नहीं जाता।
(A) पत्र लिखा जाता है।
(B) राम पुस्तक पढ़ता है।
(C) सीता पत्र लिखती है।
(D) मुझसे बैठा नहीं जाता।
13.‘भविष्य में
होने
वाला’
के
लिए
एक
शब्द
है
(A) भावी
(B) गत
(C) विगत
(D) आभास
(A) भावी
(B) गत
(C) विगत
(D) आभास
14.‘होनहार बिरवान
के
होत
चीकने
पात’
लोकोक्ति का
सही
अर्थ
है
(A) होनहार बालक सुंदर होता है।
(B) सुंदर बालक होनहार होता है।
(C) होनहार बालक के गुण बचपन से ही दिखाई देने लगते हैं।
(D) होनहार बालक सुंदर नहीं होता है।
(A) होनहार बालक सुंदर होता है।
(B) सुंदर बालक होनहार होता है।
(C) होनहार बालक के गुण बचपन से ही दिखाई देने लगते हैं।
(D) होनहार बालक सुंदर नहीं होता है।
15.‘अनिल-अनल’
शब्द
युग्म
का
सही
अर्थ
है
(A) आग-हवा
(B) हवा-आग
(C) हवा–जंगल
(D) जंगल- आग
(A) आग-हवा
(B) हवा-आग
(C) हवा–जंगल
(D) जंगल- आग
16.निम्न में
कौन
सा
शब्द
अनेकार्थक है
(A) अभिमान
(B) आयु
(C) अधिक
(D) अर्थ
(A) अभिमान
(B) आयु
(C) अधिक
(D) अर्थ
17.निम्न में
वर्तनी
की
दृष्टि
से
शुद्ध
शब्द
है
(A) अधीकार
(B) अनुशरण
(C) अध्ययन
(D) अगामी
(A) अधीकार
(B) अनुशरण
(C) अध्ययन
(D) अगामी
18.निम्न में
वर्तनी
की
दृष्टि
से
अशुद्ध
शब्द
है
(A) आनुषंगिक
(B) आध्यात्मिक
(C) इतिहासिक
(D) दायित्व
(A) आनुषंगिक
(B) आध्यात्मिक
(C) इतिहासिक
(D) दायित्व
19.निम्न में
कर्ता
कारक
का
परसर्ग
कौन
सा
है
(A) को
(B) ने
(C) से
(D) में
(A) को
(B) ने
(C) से
(D) में
20.निम्न में
विशेषण
शब्द
है
(A) बुढ़ापा
(B) दौड़
(C) क्रोध
(D) शांत
(A) बुढ़ापा
(B) दौड़
(C) क्रोध
(D) शांत
21.निम्न में
पुल्लिंग शब्द
कौन
सा
है
(A) दया
(B) प्रार्थना
(C) वायु
(D) नेत्र
(A) दया
(B) प्रार्थना
(C) वायु
(D) नेत्र
22.रत्नाकर’ का
संधि
विच्छेद होगा
(A) रत्न + आकर
(B) रत्न + आकार
(C) रत्ना + कर
(D) रति + आकर
(A) रत्न + आकर
(B) रत्न + आकार
(C) रत्ना + कर
(D) रति + आकर
23.प्रतिमान में
समास
है
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वंद्व
(D) द्विगु
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वंद्व
(D) द्विगु
24.निम्न में
सर्वनाम शब्द
है
(A) दान
(B) भजन
(C) कुछ
(D) पढ़ना
(A) दान
(B) भजन
(C) कुछ
(D) पढ़ना
25.निम्न में
कण्ठ्य
वर्ण
कौन
सा
है
(A) उ
(B) अ
(C) इ
(D) ई
(A) उ
(B) अ
(C) इ
(D) ई