Natural magnet - प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले चुम्बक को अर्थात प्रकृति से मिलने वाले चुम्बक को प्राकृतिक चुम्बक कहते है । तथा इसे लोड स्टोन के नाम से जाना जाता है यह लोहे के छोटे छोटे कणों को अपनी और आकर्षित करने की शक्ति रखता है तथा नाविकों द्वारा दिशा देखने के कार्य में उपयोग किया जाता है ।
Artificial magnet / कृत्रिम चुम्बक - वह चुम्बक जो मानव द्वार निर्मित हो कृत्रिम चुम्बक कहलाते है कृत्रिम चुम्बक दो प्रकार के होते है । permanent magnet and temporary magnet
Permanent magnet / स्थाई चुम्बक - वह चुम्बक जिनमे चुम्बकीय गुण लंबे समय तक विद्यमान रहे यह चुम्बक विभिन्न विभिन्न आकारों में बनाये जाते है जैसे - बार मैगनेट, यू शेप मैगनेट, नीडल मैगनेट तथा हार्स शू मैगनेट ।
Temporary magnet / अस्थाई चुम्बक - वह चुम्बक जिनमें चुम्बकीय गुण केवल कुछ समय के लिए ही विद्यमान रहते है अस्थाई चुम्बक कहलाता है । इन चुम्बकों को विधुत चुम्बक भी कहा जाता है यह नर्म लोहे पर इनैमलड तार लपेट कर तार में विधुत धरा गुजारने पर बनता है ।
No comments:
Post a Comment