Monday, July 22, 2019

इलेक्ट्रोलाइट

इलेक्ट्रोलाइट - इलेक्ट्रोलाइट एक तरल चालक का घोल है तथा रासायनिक प्रतिक्रियाओं से गुजरता है ।

विधुत धरा का रासायनिक प्रभाव - विधुत धारा इलेक्ट्रोलाइट से गुजारने पर जो प्रभाव इलेक्ट्रोलाइट पर पड़ता है उसे हम विधुत धरा का रासायनिक प्रभाव कहते है । इस रासायनिक प्रभाव से हम अपने दैनिक जीवन में बहुत से अत्यंत आवश्यक कार्य सिद्ध कर पाते है जैसे कि इलेक्ट्रो प्लेटिंग और इलेक्ट्रो टाइपिंग इत्यादि ।

इलैक्ट्रोलीसिस / अपघटन - अगर विधुत धारा को इलैक्ट्रोलाइट में से गुजरा जाये तो इलैक्ट्रोलाइट अपने अव्यवों में बंट जाता है । इलैक्ट्रोलाइट का इस तरह अवयवों में बंटने की क्रिया को electrolysis या अपघटन कहा जाता है ।
अपघटन के उपयोग -

1 विधुत लेपन - यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे एक धातु की परत दूसरी धातु पर चढ़ाई जाती है ।2 इलेक्ट्रो टाइपिंग - इस विधि में पेपर पर धातु की छपाई की जाती है ।3 इलेक्ट्रो मेटालर्जी - इस विधि में धातुओं को उनके योगिक में से निकल कर शुद्ध किया जाता है ।4 सकेंड्री बैटरी बनाने में ।

No comments:

Featured Post

MAJOR 10 PANDEMICS (MAHAMARI) IN HISTORY

OUTBREAK: 10 OF THE WORST PANDEMICS IN HISTORY BY PRAVENDRA KUMAR RAJPOOT Scientists and medical researchers have for years have dif...