स्थाई चुम्बक व अस्थाई चुम्बक में अन्तर -
अस्थाई चुम्बक का इस्तेमाल मोटरों, जनरेटरों, इत्यादि में होता है जबकि स्थाई चुम्बक का इस्तेमाल खिलौनो तथा स्पीकरों इत्यादि में होता है ।स्थाई चुम्बक दिशा ज्ञात कर सकते है जबकि अस्थाई चुम्बक से दिशा ज्ञात नहीं की जा सकती ।अस्थाई चुम्बक किसी भी आकार ने बनाये जा सकते है जबकि स्थाई चुम्बक कुछ खासा आकारों में ही बनाये जाते है ।स्थाई चुम्बक की शक्ति स्थिर होती है जबकि अस्थाई चुम्बक की शक्ति को कम या अधिक किया जासकता है ।स्थाई चुम्बक को बनाने में अधिक समय लगता है जबकि अस्थाई चुम्बक आसानी से बनाये जाते है ।स्थाई चुम्बक आसानी से अपनी चुम्बकीय शक्ति नहीं खोते जबकि अस्थाई चुम्बक के गुण आसानी से समाप्त किये जा सकते है ।स्थाई चुम्बक के पोलों को आसानी से बदला नहीं जा सकता है जबकि अस्थाई चुम्बक के पोलों को आसानी से बदला जा सकता है ।
No comments:
Post a Comment