Magnetic effect of electric current / विधुत धरा के चुम्बकीय प्रभाव - जब किसी कंडक्टर में इलेक्ट्रिक करंट गुुजारा जाये तो कंडक्टर में मैग्नेटिक फील्ड उत्पन्न हो जाती है इस प्रभाव को विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव कहते है -
Properties and effects of electromagnet / इलेक्ट्रोमैगनेट( विधुत चुम्बक ) के गुण व प्रभाव -
1 आवश्यकता पड़ने पर इलेक्ट्रो मैगनेट आसानी से बनाया जा सकता है ।2 इलेक्ट्रोमैगनेट की पोलेरटी बदल सकते है ।3 विधुत चुम्बक की ताकत को बढ़ाया या घटाया जा सकता है ।4 विधुत चुम्बक को किसी भी आकर में बनाया जा सकता है ।5 इच्छा अनुसार जितना समय आवश्यकता हो इलेक्ट्रो मैगनेट बना सकते है ।6 सभी प्रकार की इलेक्ट्रिक मशीनों में विधुत चुम्बक का इस्तेमाल होता है जैसे कि जनरेटरों, मोटरों, ट्रांसफॉर्मरों, मापन इंस्ट्रूमेंट व अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस इत्यादि ।
No comments:
Post a Comment