Characteristics of magnetic lines / चुम्बकीय बल रेखाओं की विशेषतायें -
चुम्बकीय बल रेखाएं सदैव बंद सर्किट बनती है ।चुम्बकीय बल रेखाएं चालक के तल में हमेशा लम्बवत निकलती व प्रवेश करती है ।चुम्बकीय बल रेखाएं सदैव उत्तर से दक्षिण की और चलती है ।चुम्बकीय बल रेखाएं सदैव छोटा रास्ता तेय करती है ।जहाँ चुम्बकीय बल अधिक होता है वहां चुम्बकीय बल रेखाएं भी अधिक होती है ।चुम्बकीय बल रेखाओं के रास्ते में कोई भी इंसुलेशन नहीं होता ।चुम्बकीय बल रेखाएं चुम्बकीय प्रदार्थ में सुगमता से गुजरती है ।चुम्बकीय बल रेखाएं सदैव समान दूरी पर रहती है ।चुम्बकीय बाल रेखाएं कभी एक दूसरी को काट नहीं सकती ।
No comments:
Post a Comment