चुम्बकीय धातुओं का वर्गीकरण तीन भागों में किया जाता है -
Ferromagnetic substances / फेरोमैग्नेटिक प्रदार्थ - वह प्रदार्थ जी किसी चुम्बक की और तेजी से आकर्षित होते है उन्हें फेरो मैग्नेटिक प्रदार्थ कहते है । जैसे कि लोहा , निकल, कोबाल्ट ।
Paramagnetic substances / पैरामैग्नेटिक प्रदार्थ - वह प्रदार्थ जी किसी चुम्बक की और कम तेजी से आकर्षित होते है उन्हें परामैग्नेटिक प्रदार्थ कहते है जाइए कि ऐल्यूमिनियम, ताम्बा ।
Diamagnetic substances / डायामैग्नेटिक प्रदार्थ - वह प्रदार्थ जी किसी चुम्बक की आकर्षित नहीं होते है उन्हें डायामैग्नेटिक प्रदार्थ कहते है जैसे कि लकड़ी , कागज , प्लास्टिक ।
Difference between electric current and magnetic field - फ्लक्स की इकाई वेबर है जबकि करंट की इकाई एम्पीयर है ।
फ्लक्स एम.एम.ऑफ व रिलेक्टेन्स का अनुपात है । जबकि करंट वोल्टेज और रजिस्टेंस का अनुपात है ।रजिस्टेंस की इकाई ओह्म है जबकि रिलेक्टेस की इकाई एम्पियर टर्न प्रति वेबर है ।emf की इकाई वाल्ट है जबकि mmf की इकाई एम्पीयर टर्न है ।
No comments:
Post a Comment