एडी करंट - जब चुम्बक के दो पोलों के बीच चादर की गोल डिस्क को घुमाया जाता है तो डिस्क में emf उत्पन्न हो जाती है तथा डिस्क में करंट बहने लगता है जोकि अपने उत्पन्न कारण का विरोध करता है परिणाम स्वरूप डिस्क की गति धीमी हो जाती है तथा हीट उत्पन्न होती है ।
Disadvantages of Edy current -
ट्रांसफारमर में एड़ी करंट के कारण गर्मी उत्पन्न होती है जिससे कि दक्षता कम होती है । मोटर में एड़ी करंट के कारण गर्मी उत्पन्न होती है जिससे कि वाइंडिंग का इंसुलेशन ख़राब होता है ।
ट्रांसफार्मर की कोर में एडी करंट बहने से ऊर्जा हानि होती है ।
एडी करंट की हानि को रोकने के लिए कोर को लेमिनटेड शीट सा बनाया जाता है ।
Advantages Edy current
एडी करंट के आधार पर इंडक्शन भट्टी कार्य करती है ।
मापन यंत्रों की डंपिंग के लिए एडी करंट का इस्तेमाल किया जाता है । जिससे की मीटर की सुई झटके नहीं मारती और अपनी सही जगह पर आसानी से खड़ी हो जाती है ।
No comments:
Post a Comment