Saturday, July 20, 2019

लैड एसिड सैल की विशेषताएं -

लैड एसिड सैल की विशेषताएं -

- लोड पर लैड एसिड सैल कि वोल्टेज 2 वोल्ट होती है । चार्ज लैड एसिड सैल कि वोल्टेज 2.2 वोल्ट होती है । डिस्चार्ज लैड एसिड सैल कि वोल्टेज 1.8 वोल्ट होती है । तथा लैड एसिड सैल कि चार्जिंग वोल्टेज 2.4 वाल्ट होती है ।- डिस्चार्ज होने पर लैड एसिड सैल कि नेगटिव और पॉजिटिव प्लेट का रंग सफ़ेद होता है । चार्ज होने पर लैड एसिड सैल कि नेगटिव प्लेट का रंग सलेटी होता है तथा पॉजिटिव प्लेट का रंग भूरा चॉकलेटी होता है ।- डिस्चार्ज होने पर पर लैड एसिड सैल कि नेगटिव और पॉजिटिव प्लेट लैड सल्फेट से ढक जाती है । और चार्ज होने पर पर लैड एसिड सैल कि नेगटिव प्लेट स्पांजीलैड से ढक जाती है तथा पॉजिटिव प्लेट लैड परॉक्साइड से ढकी होती है ।- पूर्ण चार्ज होने पर इलेक्ट्रोलाइट की ग्रेविटी 1.28 होती है जबकि डिस्चार्ज होने पर इलेक्ट्रोलाइट की ग्रेविटी 1.18 होती है ।- लैड एसिड सैल को लगभग 1200 बार चार्ज व डिस्चार्ज किया जा सकता है ।- दक्षता लैड एसिड बैट्री की वाट आवर दक्षता 75 से 85 % होती है जबकि एम्पीयर आवर दक्षता 90 से 95 % तक होती है ।

No comments:

Featured Post

MAJOR 10 PANDEMICS (MAHAMARI) IN HISTORY

OUTBREAK: 10 OF THE WORST PANDEMICS IN HISTORY BY PRAVENDRA KUMAR RAJPOOT Scientists and medical researchers have for years have dif...