Saturday, July 20, 2019

क्यों लगता है करंट मनुष्य को

क्यों लगता है करंट मनुष्य को -
हमारा शरीर भी एक चालक की तरह जोता है जिससे की विधुत आसानी से गुजर सकती है । जब कोई करंट युक्त चालक हमारे शरीर से छु जाता है तो करंट अपना रास्ता शारीर से होते हुए अर्थ तक पूरा करता है । जिस कारण मनुष्य को करंट लगता है ।

विधुत से सम्बन्धित कार्य करते समय निम्न लिखित सावधानियां रखनी चाहिए जैसे कि -

बिजली का काम करते समय मेन स्विच बंद कर लेना चाहिए ।फेज वायर को हमेशा स्विच से नियंत्रित करना चाहिए ।तारों में जोड़ मजबूत लगा होना चाहिए और इन्सुलेटिड होने चाहिए ।बिजली से लगी आग पर पानी का प्रयोग न करें अपितु रेट का प्रयोग करें ।बिजली से लगी आग को बुझाने के लिए कार्बनडाइऑक्साइड का इस्तेमाल करें ।कार्य करते समय सही औजारों का चयन करें ।करंट वाली जगह नमीदार नहीं होनी चाहिए ।ख़राब तारों का इस्तेमाल न करें ।नंगे पैर बिजली का कार्य नहीं करना चाहिए ।ख़राब उपकरणों का इस्तेमाल न करें ।उपकरणों को प्लग टॉप की सहायता से सॉकेट से जोड़ें ।बैटरी चार्जिंग करते समय पानी में बून्द - बून्द करके तेजाब मिलाएं न कि तेजाब में पानी ।बैटरी चार्जिंग का कमर खुला व हवादार होना चाहिए ।टूटे हुए स्विच सॉकेट का इस्तेमाल न करें ।उपकरणों को सप्लाई से अलग करने से पहले स्विच बंद कर लेना चाहिए ।अर्थिंग सही होनी चाहिए ।उपकरणों की मुरम्मत करने से पहले उपकरणों को सप्लाई से अलग कर लेना चाहिए ।जेब में नुकीले तेज धार वाले औजार नहीं रखने चाहिए ।सदैव इन्सुलेटिड औजारों का इस्तेमाल करना चाहिए ।फ्यूज बदलते समय निम्न लिखित सावधानियां रखनी चाहिए -मेन स्विच बंद कर दो ।फ्यूज को रेटिंग अनुसार बदलो ।फ्यूज सही से बंद करो ।कारण ज्ञात करने के पश्चात ही फ्यूज बदलें ।ओवर हैड लाइन पर कार्य करते समय सावधानियां -लाइन का मेन स्विच बंद कर देना चाहिए ।सुरक्षा पेटी का इस्तेमाल करें ।पोल पर सावधानी से कार्य करें ।दस्ताने पहन लें ।चालाक को चैन से शार्ट सर्किट कर दें ।औजारों को तारों पर न लटकाएं ।ओवर हैड लाइन को जब तक न छुएं जब तक कि विश्वास न हो जाये कि लाइन पूरी तरह बंद है ।ढीले ढाले कपडे पहन कर ओवर हैड लाइन का कार्य न करें ।

No comments:

Featured Post

MAJOR 10 PANDEMICS (MAHAMARI) IN HISTORY

OUTBREAK: 10 OF THE WORST PANDEMICS IN HISTORY BY PRAVENDRA KUMAR RAJPOOT Scientists and medical researchers have for years have dif...