Saturday, July 20, 2019

फैराडे का विधुत चुम्बकीय प्रेरण सिद्धान्त - प्रथम सिद्धान्त - जब किसी कंडक्टर को मैग्नेटिक फील्ड में इस प्रकार घुमाया जाये कि कंडक्टर मैग्नेटिक फील्ड को काटे तो कंडक्टर में विधुत धरा उत्पन्न हो जाती है । दूसरा नियम - क्वाइल में उत्पन्न emf कटने वाले फ्लक्स परिवर्तन की दर के समानुपाती होता है । Faraday's law of electrolysisdi / फैराडे के अपघटन नियम -अपघटन के दो नियम है । प्रथम नियम - अपघटन के समय एकत्रित हुआ आयनों का भार उसमे गुजारी गई विधुत की मात्रा के समानुपाती होता है । दूसरा नियम - जब एक समय तक समान कपैसिटी की करंट अलग अलग इलेक्ट्रोलाइट में से गुजारी तो अपघटन के समय विमुक्त होने वाले पदार्थों की संहति उनके रासायनिक तुल्यांक के समानुपाती होता है ।

फैराडे का विधुत चुम्बकीय प्रेरण सिद्धान्त -
प्रथम सिद्धान्त - जब किसी कंडक्टर को मैग्नेटिक फील्ड में इस प्रकार घुमाया जाये कि कंडक्टर मैग्नेटिक फील्ड को काटे तो कंडक्टर में विधुत धरा उत्पन्न हो जाती है ।

दूसरा नियम - क्वाइल में उत्पन्न emf कटने वाले फ्लक्स परिवर्तन की दर के समानुपाती होता है ।
Faraday's law of electrolysisdi / फैराडे के अपघटन नियम -अपघटन के दो नियम है ।

प्रथम नियम - अपघटन के समय एकत्रित हुआ आयनों का भार उसमे गुजारी गई विधुत की मात्रा के समानुपाती होता है ।

दूसरा नियम - जब एक समय तक समान कपैसिटी की करंट अलग अलग इलेक्ट्रोलाइट में से गुजारी तो अपघटन के समय विमुक्त होने वाले पदार्थों की संहति उनके रासायनिक तुल्यांक के समानुपाती होता है ।

No comments:

Featured Post

MAJOR 10 PANDEMICS (MAHAMARI) IN HISTORY

OUTBREAK: 10 OF THE WORST PANDEMICS IN HISTORY BY PRAVENDRA KUMAR RAJPOOT Scientists and medical researchers have for years have dif...